बेवफा प्यार
बेवफा प्यार )
मत कर पगले प्यार तू
बहुत ही पछतायेगा
दिल में लेकर कसक
तडपता ही रह जायेगा ।
बिछडती मंजिल अपनी
दर्द गहरा दे जायेगा
पल – पल घुटेगा तू
जुदाई ना सह पायेगा ।
ना ऊपर ऑसमा ना नीचे जमीं
अकेला फूटकर रोता रह जायेगा
ऑखो में ऑसु दिल में दर्द
ख्वाबो को टूटता देखता रह जायेगा।
तडप तेरा कोई ना समझे
वेवफा तो वेवफाई करती रहेंगी
खुद्दारो की गलीयों में
दिल लगाकर घुमती रहेंगी।
रहम कर दो अब
मुझ इंसान को
पत्थर दिल भी अब
पिघल जायेगा ।
सम्भल जा अब तू
कितना ऑसू बहता रहेगा
मत कर पगले प्यार तू
बहुत बहुत ही पछतायेगा।
महेश गुप्ता जौनपुरी
मोबाइल – 9918845864
ओह ब्रेकअप
बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय श्री
प्यार
बेवफा मोहब्बत
,🐽
Nice