भारत देश
सारे जहां से प्यारा है
आसमान से न्यारा है ।
गोदी में ममता का आंचल
पैरों में नदियों की पायल ।
राम-कृष्ण के कर्मों का
इतिहासों के वर्णों का ।
यह भारत देश निराला है
यह सब देशों से प्यारा है ।
हर धर्म के लोग यहां
हर धर्म को आजाद हैं ।
सती सीता की जीवन गाथा
भारत में विख्यात है ।
बच्चों की मनमानी का
इंदिरा की कुर्बानी का ।
यह देश चमकता तारा है
यह भारत देश हमारा है।
वीरेंद्र सेन प्रयागराज
Nice
बहुत खूब
Atisunder
सभी को सादर धन्यवाद