भारत मां की जय बोलो

राष्ट्रीय पर्व आने वाला है
भारत मां की जय बोलो
पंद्रह अगस्त आने वाला है
भारत माँ की जय बोलो।
यह हम सबकी जन्मभूमि है
मातृभूमि पावन भारत
वीरप्रसूता जननी है यह
भारत माँ की जय बोलो।
ऋषियों-मुनियों की धरती है यह
गंगा- यमुना की कल-कल
सब धर्मों का संगम है यह
भारत माँ की जय बोलो।
अलग- अलग बोली भाषाएँ
संस्कृति के सुन्दर रंग,
विविध रूप में एकरूप हैं
भारत माँ की जय बोलो।
राष्ट्रीय पर्व आने वाला है
भारत मां की जय बोलो
पंद्रह अगस्त आने वाला है
भारत माँ की जय बोलो।

Related Articles

जंगे आज़ादी (आजादी की ७०वी वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर राष्ट्र को समर्पित)

वर्ष सैकड़ों बीत गये, आज़ादी हमको मिली नहीं लाखों शहीद कुर्बान हुए, आज़ादी हमको मिली नहीं भारत जननी स्वर्ण भूमि पर, बर्बर अत्याचार हुये माता…

Responses

New Report

Close