*मम्मी आई लव यू*
प्यार की बदलती परिभाषा
**************************
5 साल का बेटा बोले,
मम्मी आई लव यू,
मम्मी भी उत्तर में बोले
बेटा, लव यू टू……
15 साल का बेटा बोले,
मम्मी आई लव यू,
मम्मी बोली, बेटा कितने पैसे दूं
25 साल का बेटा बोले,
मम्मी आई लव यू
मम्मी बोली….
उस लड़की का नाम बता तू,
करती क्या है काम बता तू
40 साल का बेटा बोले,
मम्मी आई लव यू
मम्मी बोली, लव यू..
पर किसी कागज पर साइन ना करूं
______✍️गीता
बहुत सुन्दर, और उच्चस्तरीय हास्य कविता।
समीक्षा गत टिप्पणी हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद सतीश जी
बहुत खूब
सादर धन्यवाद भाई जी 🙏
😂😂😂😂विनोद प्रिय रचना
बहुत सारा धन्यवाद प्रज्ञा