मर जाते है।
ना जाने उनकी किस अदा पर हम मर जाते है;
हर वक्त जुबाँए पर उन्ही का नाम लिये जाते है ।
. बीताएँ कुछ लम्हा उनके” संग”
…………………….. याद आ जाते है।
हो जाता हुँ विबस आँख मे आँसु चले आते है।
ना जाने उनकी———
हमारी महफिल विरानो मे उनकी लोग से सज जाती है।
हमारी आँख मे आँसु देखकर उनकी लब्बो पर खुशी आ जाती है।
हम गले जा रहे गम से वो दुसरे के साथ खुशियां मनाते नजर आते है ।।
nice
शुक्रिया
Nice
शुक्रिया