मां
मां तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो
सुख-दुख, खुशी-गम हर परिस्थिति में थामें हाथ
बिन कुछ कहें ही समझती, मेरे दिल की हर बात
मां तुम मेरे लिए ईश सम्य हो ।।
धैर्य, संतोष व समय प्रबंधन जैसे
आत्म व जीवन प्रबंधन के गुणों से परिपूर्ण व्यक्तित्व
मां तुम तो हो मेरे सुखद भवितव्य का मूल प्रतिरुप,
मां तुम ही मेरी एकमात्र आदर्श हो ।।
तुम प्यार का सागर, तुम भावनाओं की निश्चल मूर्ती
तुमने ही मुझे सिखाया गिरकर संभलना, कभी हार न मानना,
अपने लक्ष्य की ओर बढते रहना,
मां तुम ही मेरी सबसे पहली गुरु हो ।।
जब जिंदगी ने किया दोराहे पर मुझे खडा
आत्मविश्वास डिगा, मैं लक्ष्य पथ से विमुख हो पीछे मुडा
तुमने मेरा हाथ थाम, मेरी आत्मिक शक्ति को जगाया
मां तुम ही मेरी सच्ची पथ प्रदर्शक हो ।।
जब अपने जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय लेने में
पाता हूं खुद को लाचार
सही राह चुनने के लिए बस आता हैं मां का ही खयाल
मां तुम ही मेरी सच्ची सलाहकार हो ।।
जब दुनिया की मृगमरीचिका में खोकर
अपने दायित्वों,संस्कार व मूल्यों को बिसरा गया
तुमने मेरे अंतस को चेताकर, मानवीयता को जगाया
मां तुम ही मेरी आंतरिकशक्ति हो ।।
जब दुनिया की भीड में भी मैं तनहा था
बहुत मुश्किल काटना एक-एक लम्हा था
मां तुमने ही मेरे एकाकीपन को दूर किया
मां तुम ही मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो ।।
मेरे जीवन की हर उपलब्धि का
श्रेय तुमको ही जाता हैं
तुम बिन जीवन की कल्पना करना भी मुझे नहीं आता हैं
मां तुम ही मेरी जीवन शक्ति हो ।
मां मेरे रक्त के कण-कण में हैं बस तेरा ही नाम
तेरे ही चरणों में हैं मेरे तो चारों धाम ।
लगातार अपडेट रहने के लिए सावन से फ़ेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम, पिन्टरेस्ट पर जुड़े|
यदि आपको सावन पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें हमारे फ़ेसबुक पेज पर सूचित करें|
Mithilesh Rai - April 25, 2018, 11:34 pm
बहुत खूब
राही अंजाना - May 6, 2018, 5:09 pm
Ye shbd byan nhi hota
महेश गुप्ता जौनपुरी - September 9, 2019, 7:18 pm
वाह बहुत खूब
राम नरेशपुरवाला - September 12, 2019, 11:39 am
Good