माता तुम्हीं हो जग के

जय श्री राम
———————-
माता तुम्हीं हो जग के
पिता है सबके राम
दया करो मा जानकी
हम हैं तेरी संतान
——————————
माता तुम्हीं हो जग के
पिता है सबके राम ।।1।।
——————————-
जन्म तुम्हीं देती सभी को
सभी को पालती तुम
संहारिणी बनके, संहार करती
राम रूप में सबका बेड़ा लगाती
————————————
माता तुम्हीं हो जग के
पिता है सबके राम
—————————।।2।।

कौन हैं जहां में जो तुझे ना भजे
तुझ से ही सृष्टि चलती माता
राम तुम्हीं हो, तुम्हीं हो ये जग सारा
तेरी कृपा से ही सबका भव पार लगती माता
तुम्हीं हो मोक्षदात्री, तुम्हीं हो ये जग सारा
—————————————————–
माता तुम्हीं हो जग के
पिता है सबके राम
दया करो मा जानकी
हम हैं तेरी तेरी संतान ।। 3।।
कवि विकास कुमार

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

Responses

+

New Report

Close