माता तुम्हीं हो जग के
जय श्री राम
———————-
माता तुम्हीं हो जग के
पिता है सबके राम
दया करो मा जानकी
हम हैं तेरी संतान
——————————
माता तुम्हीं हो जग के
पिता है सबके राम ।।1।।
——————————-
जन्म तुम्हीं देती सभी को
सभी को पालती तुम
संहारिणी बनके, संहार करती
राम रूप में सबका बेड़ा लगाती
————————————
माता तुम्हीं हो जग के
पिता है सबके राम
—————————।।2।।
कौन हैं जहां में जो तुझे ना भजे
तुझ से ही सृष्टि चलती माता
राम तुम्हीं हो, तुम्हीं हो ये जग सारा
तेरी कृपा से ही सबका भव पार लगती माता
तुम्हीं हो मोक्षदात्री, तुम्हीं हो ये जग सारा
—————————————————–
माता तुम्हीं हो जग के
पिता है सबके राम
दया करो मा जानकी
हम हैं तेरी तेरी संतान ।। 3।।
कवि विकास कुमार
वाह