मेरा जीवनसाथी
जान जोखिम में डालकर
मेरी जान बचाई उसने
अधजले बदन को भी
प्यार से सराहा उसने
मेरे आत्मविश्वास को
अपने सहयोग से बढ़ाया उसने
विवाह करके मुझसे
अपना वादा निभाया उसने
दिया जीवन भर अपना प्यार
मुझ अभागिन को
अपनी अर्धांगिनी बनाया उसने
मेरे जीवनसाथी में सब कुछ पाया मैंने…
सही कहा आपने कुरूप हो जाने पर भी जो हमेशा आपका साथ दे वो ही जीवनसाथी है
सुन्दर रचना
कवि प्रज्ञा जी की यह कम शब्दों में बहुत सुंदर रचना है। काबिलेतारीफ है।
अति सुन्दर भाव और अति सुंदर रचना की प्रस्तुति
अतिसुंदर