मेरे अल्फाज अब कहाँ रहें, ये तो तेरी मुहब्बत की जहागीर हुई ।
मेरे अल्फाज अब कहाँ रहें, ये तो तेरी मुहब्बत की जहागीर हुई ।
ये तो तेरे हुश्न-शबाब में खोया है, तेरी मुहब्बत में ये कुछ कहता है ।
ये मेरे अल्फाज़ रहे अब कहाँ, ये तो तेरी हुश्न की जहागीर हुई ।
तेरे दर्द को समझे तेरे हँसने पे ही कुछ कहें ये तो तेरी जहागीर हुई ।।1।।
मेरे अश्क अब बहते कहाँ ये तो सागर की लहरों में गुम हुई ।
ऊँची तरंगे, लहर-तुफानी, चक्रवात-बवंडर सी बनी जिन्दगानी हमारी ।
तुझसे मुहब्बत क्या हुई सारी दुनिया यूँ मुझसे नजर चुराने लगी ।
मेरे अल्फाज़ तेरी मुहब्बत की जहागीर हुई ।।2।।
अल्फाज़ बयां करते है सबकी ये अपनी-अपनी बात है ।
मगर ये दिल मेरा कोई अल्फाज नहीं तेरी मुहब्बत में ये तो सिर्फ तुझे चाहा है ।
कभी दिन में सुरज जो दिखते थे आज वो क्यूँ मातम में खोया है ?
मेरे अल्फाज़ तेरी मुहब्बत की अब तो जहागीर हुई ।।3।।
कवि विकास कुमार
Nice
जागीर
धन्यवाद इंसान हूँ गलती तो हो हीजाती है ।। शुक्रिया ।.
गजब