मेरे यार
तेरे बिना मेरे वजूद की
कोई कल्पना तक नहीं …
दुनिया भर की खुशियां
वार दूँ मैं यारी पर हमारी …
ज़िंदगी के सफर में मेरा
जब-जब बुरा मक़ाम आया …
दोस्ती किसे कहते हैं
जानना हो तो मेरे दोस्तों को देखो …
दोस्ती में हदों में कैद रहा नहीं जाता,
फक़्त हदें पार की जाती हैं …
मेरे यार तेरी अतरंगी यारी ने
तेरे लफ़्ज़ों की खुद्दारी ने
मुझे मुसीबतों से लड़ना सीखा दिया
मुझे हंसने के काबिल बना दिया है… ”
💖
Responses