मैल को धो डालिये

बीज बोना है तुम्हें,
सद्भाव का बो डालिये,
साफ हो मन, साफ हो तन,
मैल को धो डालिये।
यूँ ही मंजिल जीत लेंगे
भ्रम को मत पालिये,
हो सके तो आप हृदय में
मुहब्बत पालिये।
यदि कहीं कोई दुखी
मिल जाये तुम्हें राह में
मान मौका आप उसकी
कुछ मदद कर डालिये।

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

Responses

  1. बीज बोना है तुम्हें,
    सद्भाव का बो डालिये,
    साफ हो मन, साफ हो तन,
    मैल को धो डालिये।
    यूँ ही मंजिल जीत लेंगे
    भ्रम को मत पालिये,।।

    बहुत खूब उम्दा लेखन

  2. बीज बोना है तुम्हें,
    सद्भाव का बो डालिये,…
    यदि कहीं कोई दुखी
    मिल जाये तुम्हें राह में
    मान मौका आप उसकी
    कुछ मदद कर डालिये।
    _________ हृदय में सद्भावना बनाए रखने और दूसरों की मदद करने की प्रेरणा देती हुई कवि सतीश जी की बहुत ही शानदार रचना सुंदर शिल्प और सुंदर भाव लिए हुए अति उत्तम लेखन

+

New Report

Close