मौत के सवाल
मौत पास आने पर क्या दिखता होगा?
खौफ! सब कुछ खोने का,
गुम हो जाने का?
या दुःख! सबसे बिछड़ जाने का,
और इतिहास बन जाने का?
या फिर, अच्छी यादें! जो भी बिताए थे,
अपनों के संग कभी?
मुझे तो सिर्फ अपने ‘कर्म’ दिखे,
अच्छे-बुरे, गलत-सही
वो भी “सुन्नता” के भाव में
एक लिटमस टेस्ट सा बस!!!
Responses