यह पावन पर्व मुबारक हो,
भाई -बहन का प्यार भरा
यह पावन पर्व मुबारक हो,
खुशियों से भरा, जज्बात भरा,
यह पावन पर्व मुबारक हो।
सदा सम्मान रहे रिश्तों में
प्रेम भरा ही भाव रहे,
कैसी भी कोई स्थिति हो
नहीं कभी मनमुटाव रहे।
यह पावन धागा रिश्ते की
मजबूती का द्योतक़ बनकर
लाया है खुशियां रंगबिरंगी
सज रहा कलाई में बंधकर।
भाई -बहन का प्यार भरा
यह पावन पर्व मुबारक हो,
खुशियों से भरा, जज्बात भरा,
यह पावन पर्व मुबारक हो।
आपको भी बधाई
🙏
सुन्दर
सादर धन्यवाद जी
Atisundar
Thanks