ये कैसे-कैसे ख्वाब आते हैं…!!!
रात को ये कैसे-कैसे
ख्वाब आते हैं !
तेरे खयाल
मेरी रूह को छू जाते हैं
बिस्तर ये जाने क्यूँ
काटने को दौड़ता है !
तेरी यादों से मेरा तन-मन पिघलता है
जागती हूँ रातभर और दिल मचलता है
लोग मुझे आजकल पागल बुलाते हैं
रात को ये कैसे-कैसे ख्वाब आते हैं !
वियोग पक्ष की सुंदर अभिव्यक्ति
Tq
अतिसुंदर भाव
Tq
Tq