ये मंच बड़ा मन-भावन है..
दूर – दूर से कवि पधारे,
कोई पर्वतीय, कोई मैदानों से ।
यहां पे आकर , धूम मचा कर,
लिखें बड़े अरमानों से ।
मैं भी आई, नाम है गीता ,
लिख दी मैनें, भी कुछ कविता ।
सब का ही स्नेह मिला,
कुछ प्रमाण-पत्र मिले सम्मानों के ।
सावन मंच को नमस्कार है ,
कोटि-कोटि अभिवादन है ।
गागर में सागर समेटे ,
ये मंच बड़ा मन-भावन है..
हां , ये तो सावन है ।
जी हां, ये सावन है ।।
*****✍️गीता*****
एक सुंदर और लाजवाब अभिव्यक्ति है यह। काव्य सरिता बहाने में सुन्दर योगदान देने वाले सावन मंच के संबंध में सुन्दर अभिव्यक्ति।
बहुत ही सुन्दर समीक्षा की है सतीश जी । सदा ही की तरह बहुत प्रेरणा देती हुई समीक्षा ।आपका बहुत बहुत धन्यवाद सर 🙏
बहुत खूब, बहुत सुन्दर रचना
Thanks for your valuable compliment Joshi ji🙏
बहुत ही बढ़िया रचना
आपका बहुत बहुत धन्यवाद सर 🙏 आभार ।
✍👌👌
Thank you Rishi ji
बहुत खूब
बहुत सारा धन्यवाद कमला जी 🙏
अतिसुंदर भाव
बहुत बहुत धन्यवाद आपका भाई जी 🙏 सादर आभार