रंग दो मुझको साॅंवरिया

होली में मिलें कई रंग,
रंग दो मुझको साॅंवरिया
लाल, गुलाबी प्रेम रंग है,
हो गई मैं तो बावरिया,
रंग दो मुझको साॅंवरिया l
हरा रंग खुशहाली का रंग,
हरे रंग से खेल मेरे संग
रंग दो आकर मोहे हरे रंग में सांवरिया l
पीत, नारंगी रौशनी बरसाए,
रौशनी की बनूं किरण
रंग दो मोहे पीले रंग l
सात रंग के इंद्रधनुष सा,
रंग बिखेरो साॅंवरिया
प्रीत में तेरी हो गई मैं तो बावरिया l
आई है होली खूब खेलेंगे हम-तुम,
पिचकारी ना मारना, मोहे भीगने से डर लागे l
टूटें ना कभी भी प्रेम के ये धागे l
सात रंग में, होली पर
रंग दो मोहे साॅंवरिया॥
_____✍गीता

Related Articles

Happy Holi 2021

होली के रंग में रंग जा मेरे कन्हैया जी, होली आई है मेरे सांवरिया जी, हंसते – गाते, नाचते आना मेरे घर मेरे सांवरिया जी,…

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

Responses

  1. होली में मिलें कई रंग,
    रंग दो मुझको साॅंवरिया
    लाल, गुलाबी प्रेम रंग है,
    हो गई मैं तो बावरिया,
    रंग दो मुझको साॅंवरिया l
    —– बहुत सुंदर रचना। कवि गीता जी की बेहतरीन रचना। होली में बहुत सुंदर रचना।

New Report

Close