रंग नहीं महज़ ये तीनो……..

रंग नहीं महज़ ये तीनो
हमारे हिंदुस्तान की शान है
झंडा है ये हमारे देश का
तिरंगा इसका नाम है
सर से भी ऊँचा रखेंगे हम इसको
जब तक जिस्म में जान है
हर पल देते है सलामी दिल से
के ये हमारी पहचान है
दुश्मन क्या समझेगा इसकी ताकत
अभी वो बहुत अनजान है
पूछो जा कर उन लोगो से
जिनकी ज़िन्दगी तिरंगे के बिना वीरान है
मर मिटेंगे इसके खातिर हम
के ये हमारा गुमान है
अशोक चक्र से सुसज्जित है ये
हर फौजी को इसका ध्यान है
जा देकर भी इसको झुकने नहीं देंगे
ये हम भारतीयों का अरमान है
सबसे प्यारा देश हमारा
हमारा भारत महान है…………………………!!
जय हिन्द, जय भारत
वन्देमातरम
D K
Nice one