रहना है तुम्हारे दिल में
डूब जाने दे मुझे अपनी
झरने- सी आँखों में
इन्हीं में है मेरी ख्वाहिशें
इन्हीं में है मेरी मोहब्बत
डूब जाने दे मुझे
अपनी झरने-सी आंखों में
मुझे देखना है
है क्या इनके पार एक और जन्नत
मुझे झांकना है इन्हीं में
और रहना है तुम्हारे दिल में।
Awesome
Nice
धन्यवाद
बहुत सुंदर पंक्तियां