राम आयेंगे तेरे द्वार
राम आयेंगे तेरे द्वार
तु मन से हटा ले विकार
तेरा बेडा पार लगायेंगे राम
तु मन से हटा ले विकार
—
राम आयेंगे तेरे द्वार
तु मन से हटा ले विकार
—
गणिका को प्रभु उबारा
अहल्या को प्रभु तारा
तेरा भी शरनागत करेंगे स्वीकार
तु मन से हटा ले विकार
—
राम आयेंगे तेरे द्वार
तु मन से हटा ले विकार
—
पतितों को पावन करते है राम
भोगी को बैरागी बनाते है राम
सबको अपना आसरा देकर नाथ
सबका भावसागर पार लगाते है राम
—
राम आयेंगे तेरे द्वार
तु मन से हटा ले विकार
कवि विकास कुमा
Very good👍👍
शानदार
बहुत शानदार रचना । जय श्री राम
जय श्री राम