वधू चाहिए
—————– वधू चाहिए ————
आये लड़के वाले छपवाने इस्तहार मेरी संजीवनी में
एक वधू चाहिए आ गयी है कड़की घर में
है परिवार छोटा सा घर गिरवी पड़ा है।
५ लड़कों ४ लड़कियों से जूझ रहा है ।
पर एक भी बच्चा काम पर नहीं लगा है
घर खर्च व बेटियों की शादी केलिए पैसों का रट्टा पड़ा है ।
आये दिन होते झगड़े घर के कामों केलिए,
क्योंकि सब कतराते हैं अपने ही कामों से
इसलिए धन जुटाना चाहते है,
घर के कामों केलिए कोई इंतजाम चाहते है
अतः संजीवनी द्वारा घर घर हमारा पैगाम भेज दो
और हमारे मुताबिक कोई वधू खोज दो
तो भाई साहब अगर आप को अपनी लड़की से अपार स्नेह है,
तो सुनिए,लड़के वालों का व्यौरा ये है……
स्मार्ट,सावला,कद 4″4 इंच, आकर्षक व्यक्तित्व, ग्रेजुएट
नौकरी केलिए प्रयासरत,पिता सेवानिवृत्त, भाई बहन
सुयोग्य “वर हेतु”—-
सजातिय,स्लिम,गोरी,कद५”१२इंच अतिसुन्दर,
मृदुभाषी,गृहकार्य दक्ष,कामकाजी,उच्च शिक्षित,
पिता कार्यरत,संपन्न परिवार की इसलौती संतान
मैडिको/नॉनमैडिको ( मैडिको को वरीयता )
दहेज रहित “वधू चाहिए” ।
डिटेल इस प्रकार है———–
नाच लेती है, गा लेती है,किचिन में क्या-क्या पका लेती है
कपड़े-बर्तन धो लेती है,झाड़ू पौंछा लगा लेती है ।
और PG.,PHD,MBA,MCAआदी की डिग्री है
अगर आप की लड़की इतनी ब्रिलियंट है,
तो हमें आपकी लड़की कुछ पसंद है।
शादी के बाद वह काम करेगी,
घर-बाहर रिमोट से चलेगी
देगी अपनी पगार सास के हाथों में
और अपनी मर्जी से रुपया न एक खर्च करेगी ।
पति क्या करे,कहाँ जाये,कब आये
कितना कमाये,किसे दे, कहाँ गँवाये
इस बारे में सोचे तक नहीं ।
अगर आप की लड़की इतनी सुसंस्कृत है
तो हमें यह रिश्ता मंजूर है।
अगर अभी वह कामा रही है
तो बताओ कितना बचारही है
और कहाँ-कहाँ उड़ा रही है
और जो घर जमीन है पास आपके क्या नाम है उनके।
और बताइए इसके अलावा और कितना धन है,आपके बैंक बैलेंस में ।
उनका यह वायोडाटा दो हमको
जिससे पता लग सके
कि वह हमारी लाइफ के लिए है कितनी सिक्योर।
अगर उसकी यह कुंडली हम सबकी कुंडलीयों से मिल जायेगी।
तो भाई साहब—-
आपको शादी की डेट बता दी जाएगी ।
हम मारे तो मुँह खोले नहीं
हम जलायें तो आह निकले नहीं
हमारे अलावा किसी से बात करे नहीं
घर से निकले चाहे निकले नहीं ।
और जबतक हम में से पास न हो कोई
मायके वालों से तक बात करे नहीं ।
अगर आपकी लड़की इतनी सुशील है।
यो वह हमारे घर की सदस्य है।
बस चार घंटे सोए,एक टाइम खाए
सास ननद जब कहें उनके पाव दबाये
घर में घुसते ही काम पर जुट जाये
चाय,ब्रेकफास्ट,लन्च,डिनर
सबके बैड पर पहुँचाये।
अगर आपकी लड़की इतनी एक्टिव है
तो हमारे घर में उनके लिए जगह है ।
अब कुछ लेन-लेन की बात हो जाये
शगुन में राई से कार हमारे घर की शोभा बढ़ाये।
नगद २० लाख से कम न हो ।
और शादी की सजावट तो……….
बिल्कुल फिल्मों की शादी सी हो ।
और बरातियों का स्वागत तो…….
चाँदी की सोने से भरी थाल से हो ।
अगर आपके बजट में यह लिस्ट है
तो समधी जी रिश्ता तय हैं ।
क्योंकि कि हमें दहेज रहित विवाह पसंद है ।
पर अगर……………..
आपसे अच्छी पार्टी मिल जायेगी
तो आपकी लड़की
शादी केबाद हमेशा केलिए घर वापस आजाएगी
पर अपना सारा सामान हमारे घर ही छोड़ आएगी
और हमारे घर की एक भी बात किसी को न बताएगी।
अगर आपकी लड़की इतनी सीधी-साधी है ।
तो श्रीमान विवाह में विलंब क्यों है।
मिलते ही २ घंटे बाद शुभ मुहूर्त है।
शीघ्र संपर्क करें……….
गली-दो नंबरी, मकान न.-420
मुहल्ला -रफूचक्कर
प्रदेश-लूटपाट
मोबाइल न. 2-2=5,420,9211
**” पारुल शर्मा “**
Good