वीर भगत सिंह
वीर शहीद भगत सिंह
भगत सिंह सुखदेव राजगुरु थे वीर बहादुर
आजादी के तराने के लिए झूल गये फांसी पर
भारत मां का नारा लगा कर चूम गये माटी को
हमें अभिमान है वीर जवान तुम्हारे कुर्बानी पर
हंसते हंसते देश पर न्योझावर जान अपना कर दिया
हे वीर शहीद मैं तुमको भूल नहीं पायेंगे
शेर सिंह सा दहाड़ था भगत सिंह के आवाज में
भारत मां के लिए सदा कुर्बान था वीर सरदार
हंसते हंसते जिसने चूम लिया फांसी को
आजादी का सपना बांट दिया जन्म भूमि माटी में
अपने दिल की आवाज को ना दबने दिया खुनी घाटी में
हे वीर शहीद मैं तुमको भूल नहीं पायेंगे
हे वीर शहीद वन्दन करता हूं तुम्हारे चरणों को
शीश झुका कर अभिनन्दन करता हूं देश की माटी को
इंकलाब की चिंगारी जलाकर मसाल गजब जलाया था
हे वीर शहीद पुकार रही है वतन की मिट्टी तुमको
आजा गले लगा लो आजादी के तराने को
हे वीर शहीद मैं तुमको भूल नहीं पायेंगे
महेश गुप्ता जौनपुरी
Wah
Jai Hind
शहीदों को नमन
Good