वेद पुराणों की बात है निराली

वेद-पुराणों की बात है निराली ।
राष्ट्रसेवा है सबसे सर्वोपरी ।
जब तक राष्ट्र में एक भी प्रजा भूखा हो,
तब-तक हक नहीं भोजन करने को राजा का ।
यह है उच्च आदर्श राजा का, ऐसे राजा महान है जग में ।
ऐसे भी राजा हुये हमारे देश में, जो राजधर्म के लिये बिक गये प्रजा हाथ है ।
धन्य था वो राज जिनके राजा राम थे, जिनके राजकाल में दण्ड केवल संन्यासियों के अधीन था ।
रामा राम थे प्रजादुखभंजन, वो थे दीन-दुःखी के स्वामी और दुष्टों-दुर्जनों का संहारक ।।

पर आज वर्तमान परिवेश में क्या-क्या होता?
राजा प्रजादुखभंजन नहीं हैं, यह तो भोग-विलास में संलिप्त है ।
इनकी इन्द्रिय शान्त नहीं है, यह तो इन्द्रियों के गुलाम है ।
जो राजा प्रजा की दुःख को न समझें,
वह राजा नहीं वह तो बाल-शिशु व गणिका समान है ।
राजा वहीं जो समझें प्रजादुख को भंजन करे राष्ट्र करें निज-अपने राष्ट्र को ।
राजा है वहीं योग्य जो समझे प्रजा को सुत समान है ।
ऐसे ही राजा कहलाते जगत में दिव्यस्वरूप महान है ।
अन्यथा सब-के-सब पत्थर के मूरत गूँगा समान है ।
जो सुने नहीं प्रजादुख को वह राजा नहीं वह तो गूँगा से भी बदत्तर है ।।
कवि विकास कुमार बिहारी ।।

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

जंगे आज़ादी (आजादी की ७०वी वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर राष्ट्र को समर्पित)

वर्ष सैकड़ों बीत गये, आज़ादी हमको मिली नहीं लाखों शहीद कुर्बान हुए, आज़ादी हमको मिली नहीं भारत जननी स्वर्ण भूमि पर, बर्बर अत्याचार हुये माता…

Responses

New Report

Close