सच्ची आजादी दिला दो तुम
हे दीनबंधु,परमपिता परमात्मा,
करते हम तुमसे बस यही प्रार्थना,
सच्ची आजादी दिला दो तुम ,
एक ऐसा देश बन दो तुम।
बेटियां जहां कोख में ही ना मारी जाती हो,
हर घर में हर नारी सुख सम्मान पाती हो।
माता पिता को जहां पुत्र से सम्मान मिले,
भाई भाई में राम लखन सा प्यार मिले।
देश का हर नेता जहां भ्रष्टाचार मुक्त हो ,
देश का हर घर निर्धनता विमुक्त हो।
शिक्षा जहां समान अधिकार से मिलती हो,
हर कृष्ण को अपनी राधा मिलती हो।
जहां अमीरी और गरीबी की गहरी खाई ना देखी जाती हो,
पैसों की खातिर मर्यादाएं ना बेची जाती हो।
देश का युवा जुड़ जाए जहां संस्कृति संस्कारो से,
राम सी मर्यादा रखता हो जो अपने विचारो से।
मेरी कल्पनाओं में सत्य के पर लगा दो तुम,
सच्ची आजादी दिला दो तुम,
एक ऐसा देश बना दो तुम।
बहुत ख़ूब
Thanks
धन्यवाद
धन्यवाद 🙏
NICE
Thanks
बहुत ही बेहतरीन प्रस्तुति
उम्दा विचार
Sunder
Bahut khoob
अतिसुन्दर
धन्यवाद
बहुत खूब
मेरे सपनों का भारत।