साहित्य शिरोमणि हरिवंश राय बच्चन
“हरिवंश राय बच्चन बर्थ डे स्पेशल”
****************************
आज जन्मदिन है उनका
जिसने लिखी थी मधुशाला
वह कहते थे अपने परिचय में:-
‘मेरे लहू में है पचहत्तर प्रतिशत हाला’
नाम है उनका ‘हरिवंश राय बच्चन
जन्म हुआ २७ नवम्बर १९०७ इलाहाबाद में उनका…
वह थे छायावत लेखक और समृद्ध कवि
मिला उन्हें पद्मभूषण साहित्य के क्षेत्र में थे महारथी..
अमिताभ बच्चन महानायक हैं उनके बेटे,
वह भारत सरकार के
विदेश मंत्रालय में हिन्दी विशेषज्ञ थे…
हरिवंश राय बच्चन जी
अपने निजी जीवन में बहुत
ही सामाजिक थे
आधे से ज्यादा जीवन बीता
उनका किराये के घर में,
अपनी प्रिय पत्नी श्यामा के
गुजर जाने के बाद
उनकी हर एक कविता में
एक दर्द रहता था
कुछ समय पश्चात ‘तेजी’ से विवाह किया था..
वह युवाओं से कहा करते थे
‘जो बीत गया सो बीत गया’
‘क्या भूलूं क्या याद करूं’
इस रचना से उनका मान बढ़ा..
वह एडिट्यूट के कवि कहे जाते थे
लिखते उम्दा थे और समाज को नई राह देेते थे..
देश का सबसे मशहूर कवि
२००३ में सांस की बीमारी से हमको हमेशा के लिए अलविदा कह गया..
साहित्य का वह कोना हमेशा के लिये सूना रह गया…
शत शत वंदन उन देश विभूति को
Thanks
कवि शिरोमणि श्री हरिवंश राय बच्चन जी के जन्म दिवस पर कवि प्रज्ञा जी द्वारा लिखी गई बहुत सुंदर रचना । बच्चन जी को मेरा कोटिश:नमन
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
महान कवि के प्रति सुंदर शब्दों से रची गयी रचना बहुत ही सुन्दर है।
आभार आपका हौसलाअफजाई के लिए सर
महान कवि बच्चन जी के जीवन का कविता के माध्यम से खूबसूरत चित्रण किया है प्रज्ञा जी आप ने।
आपका हार्दिक आभार सर