*सौभाग्य मांग लूं चंदा से*
आज सजूं साजन की खातिर,
ओढ़ के सुर्ख चुनरिया
हाथों में मेंहदी पिया नाम की,
पहनूं लाल चूड़ियां
माथे पर बिंदी चमके सदा,
साजन तेरे नाम की
तेरी हो गई साजन मैं तो,
जबसे बाहें तुमने थाम ली
मांग सिंदूर सदा चमके,
पैरों में पायल भी खनके
साजन व्रत रखूं तुम्हारे लिए,
चंदा को अर्घ्य चढ़ाऊं मैं,
सौभाग्य मांग लूं, चंदा से
साथ सदा साजन का पाऊं मैं
*****✍️गीता
Very good👍👍
Thank you Rishi ji..
अतिसुंदर भाव अतिसुंदर रचना
सौभाग्यशालिनी रहे नित बहना
वाह भाई जी आपका स्नेहिल आशीर्वाद सदा बना रहे । सादर धन्यवाद सादर प्रणाम भाई जी 🙏
करवाचौथ पर उम्दा रचना
बहुत बहुत धन्यवाद प्रज्ञा
Good
Thank you