स्वतंत्रता का महा उत्सव
स्वतंत्रता के महा उत्सव को, मिलकर सभी मनाएँ।
शहीदों के गुनगान को ,मिलकर हम सब गाएं।।
15 अगस्त राष्ट्र पर्व है, सब जन को बताएँ ।
अपना ये प्यारा तिरंगा, हर घर में लहराएं।।
वीरों की अमिट कहानी को,सुने और सुनाएँ।
जिसने हमारे लिये प्राण गंवाए,उनको ना भुलाएँ।।
धर्म जात को छोड़ कर , आज एक हो जाएँ ।
आया है प्यारा त्योहार, मिलकर इसे मनाएँ।।
#UniqueMaya
nice ji
bahut khoob
सुन्दर
वाह