हमारा हिन्दुस्तान
हम हिन्दुस्तानी हैं
हिन्दुस्तान हमें जां से ज्यादा प्यारा है
हम भारत माता के लाल हैं
जो करेगा भारत मां का अपमान
उसे आज हमने ललकारा है
काश्मीर और अवध हमें जा से ज्यादा प्यारा है
जो सदा से ही हमारा था हमारा है और हमारा ही रहेगा
जो उसकी तरफ आंखों उठायेगा
उसका विनाश कर दिया जाएगा
ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा
तिरंगा भारत मां की शान है
हमारे देश का स्वाभिमान है
जो करेगा उसका अपमान
उसका कर देंगे हम काम तमाम
संत महापुरुष भारत वासियों को प्यारे है
वो हिंन्दुस्तान की शान है आन है
जो करेगा उनके भगवा रंग का अपमान
वो न रहे सकेगा इस जहान् में
वो हमारी पूजनीय है
गंगा जल हमारा अमृत है
तुलसी की करते हम पूजा हैं
जो करेगा इनका अपमान
हम इनकी रक्षा के लिए
एक कर देंगे जमीन और आसमान
हिन्दी और हिन्दुस्तान हमें
जां से ज्यादा प्यारे हैं
इतिहास साक्षी है हमने दुश्मन सदा संहारे हैं
भारत माता के टुकड़े करने वालों
हम तुम्हारे टुकड़े कर डालेंगे
कान खोलकर सुन लो गद्दारों
हम तुम्हें जान से ही मार डालेंगे
खुदा भी बचा नहीं पायेगा
जब इंकलाब आयेगा
भारत माता की जय
प्रस्तुति – रीता अरोरा
संपर्क – 9717281210
nice one