हर एक काम में हुनर अपना दिखाती है

हर एक काम में हुनर अपना दिखाती है,
हर मुश्किल से जैसे लड़ना सिखाती है,
जल्द ही गिरकर उठते नहीं हम लोग,
वो हर बार बढ़कर हौंसला बढ़ाती है,
खुली आँखों जिसे ठोकर मारते हैं अक्सर,
वो सोती नींदों में हमारा घरौंदा बनाती है।।
राही (अंजाना)
बहुत अच्छा सर