हाईकु विधा में ; ऐ नींद !!
*हाइकु विधा*
**************
ऐ नींद !
बता तेरी क्या दुश्मनी है
क्यों तू मेरे पास नहीं आती है
डूबते हैं सब सपनों में
क्यों तू मुझसे अदावत निभाती है ??
ना परेशान होती हूँ मैं
प्रथम मिलन के अविस्मरणीय प्रेमीय आलिंगन से,
ना याद ही सताती है
तेरे लिये ही रात-दिन तरसती हूँ
तू रोज रूठ जाती है…!!
बहुत सुंदर अभिव्यक्ति
धन्यवाद
बहुत खूब
Thanks