हे पयस्विनी ! तृप्त कर दे…
हे पयस्विनी !
तृप्त कर दे
अपने निर्मल दुग्ध से
दूर कर दे पाप सारे
पंचगव्य से बुद्धि के
शुद्ध कर दे
प्रकृति सारी
अपने सुंदर चरण से
तेरी पूजा से मिले वह फल
जो ना मिले किसी कर्मकाण्ड से
फिर क्यों अस्तित्व तेरा
धुंधलाया हुआ है ?????
यही पूँछे ‘प्रज्ञा’
सारे ब्रह्माण्ड से….
गऊ माता के शुद्ध दूध और उनकी पूजा पर लिखी हुई
बहुत सुंदर कविता
धन्यवाद आपका गीता जी सटीक व सही समीक्षा हेतु
मनुष्य को जीवनरस देने वाली मातृस्वरूपिणी गाय की महत्ता को कविता के रूप में बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया गया है। बहुत खूब
धन्यवाद भाई आपका सुंदर एवं सटीक समीक्षा के लिए
बहुत सुंदर
Tq
बहुत खूब
Tq