*****हैप्पी होली
*****हैप्पी होली,
आप सभी को हैप्पी होली
स्नेह बरसता रहे यूॅं ही,
रहे सदा ही मीठी बोली
आप सभी को हैप्पी होली
प्रार्थना है प्रभु से यह मेरी,
रहे सभी दुखों से दूर
तन स्वस्थ और मन सुखी हो,
खुशियाँ हों जीवन में भरपूर
बिछुडों को उनका प्यार मिले,
बेरोजगारों को रोजगार मिले
घर-घर में खुशियाॅं बिखरी हों,
बने प्रेम की रंगोली l
लगे प्रीत का गुलाल सभी को,
घर-घर में उल्लास की रोली,
आप सभी को हैप्पी होली॥
_____✍ गीता
होली बहुत बहुत बधाई। सुंदर कविता
धन्यवाद पीयूष जी आपको भी होली की बहुत-बहुत बधाई
बहुत खूब,
बहुत-बहुत आभार सर🙏
Happy holi
Thank you sir happy Holi
आप सभी को हैप्पी होली
स्नेह बरसता रहे यूॅं ही,
रहे सदा ही मीठी बोली
आप सभी को हैप्पी होली
—– होली पर कवि गीता जी की बहुत सुन्दर प्रस्तुति। वाह
उत्साहवर्धक समीक्षा के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सतीश जी हार्दिक आभार सर
बहुत ही रोमांचक लेखन होली पर बहुत ही सुंदर रचना
thank you
होली की बहुत बहुत बधाई। सुंदर कविता
thank you n same to you