❤❤ मेरा रक्षाबंधन ❤❤
❤❤ मेरा रक्षाबंधन ❤❤
——————-
दो भाईयों के बीच का झगड़ा
जब तक ना सुलझाती बहन
बोलो आता कैसे चैन?
———————–
सावन है मनभावन है
अम्बर से बरसे नैन
बोलो आता कैसे चैन?
-‐——————–
एक भाई सीमा पर है
दो सावन पर बेचैन
बोलो आता कैसे चैन?
———————–
उमर हो गई बाबा जैसी😃
झगड़ें बच्चों जैसे दिन-रैन
बोलो आता कैसे चैन?
———————-
उमर हो गई बाबा जैसी😃
झगड़ें बच्चों जैसे दिन-रैन
बोलो आता कैसे चैन?—
बहुत ही बेहतरीन 😁😃🙈
इसे कहते हैं व्यंग्यात्मक शैली
😃😃 जी व्यंगात्मक शैली में ही लिखा है मैंने कुछ मन हो आया।🙏🙏
अतिसुंदर रचना
आपको बधाई 💐💐
बहुत सुंदर
धन्यवाद आपका
अच्छा व्यंग्य किया है
🙏🙏🙏
बहुत ही उम्दा
धन्यवाद सर