🏡 संसार
कभी माँ का प्यार तो कभी बहन का प्यार।
यही प्यार के रिश्ते में बना है हमारा घर संसार।।
काश!!! यह पवित्र रिश्ते हम में नहीं होते।
जरा सोचो, कैसे चल पाता हमारा घर संसार ।।
यही रिश्ते के धागे भगवान को भी है प्यारे।
इसे कभी न तोड़ना इसी में बसा है घर संसार।।
तोहफ़ा के रुप में पाया हमने नया जीवन धारा।
यही जीवन धारा बन गया हमारा घर संसार।।
Responses