by Rachna

सफलता

July 20, 2020 in हिन्दी-उर्दू कविता

सफलता

क्या है सफलता
गरीबी से अमीरी की ओर
हार से जीत की यात्रा
कांटो से फूलों तक की यात्रा
या….आलिशान घर,बड़ी गाड़ी,
और नौकर चाकर,
खुली आंखों से देखे
सपनों का खुशनुमा अंत।
सफलता एक सीढ़ी है
जिसकी हर निसैनी
बनती है प्रेरणा, अभिव्यक्ति,
एहसास ,जुनून, उन्माद से ,
जो देती है जीवन को प्रवाह
पर..महामाया भी है सफलता,
अहंकार,द्वेष और अवसाद की जननी
विनम्रता और ईर्ष्या से करती है
एक जंग की शुरुआत
आप ही बताइए ..
सही सफलता क्या
मन की खुशी नहीं ?
इन्द्रियों पर विजय नहीं?
जहाँ भौतिक सुखों की
कोई अहमियत नहीं
असली मायने तो सफलता के
समन्वय के साथ हर स्थिति में
है खुशहाल रहने में , है
कमजोरी को ताकत बनाने में
अपने बदलाव तय करने में
सफलता घटना नहीं जो
घट जाएगी,..
वस्तु भी नहीं कि मिल जाएगी
सफलता तो परिणाम है
हमारी सोच का,जो तय करती है
लक्ष्य और उसके प्रति..
समर्पण , और देती है शांति
आंतरिक विकास

स्वरचित
रचना निर्मल
दिल्ली

by Rachna

सावन

July 14, 2020 in गीत

चला शावर है अंबर से
भिगोने धरती का आंगन
खिला हर पात डाली का
बही गंगधार भी कलकल

करे कलरव हर पंछी
चली है नाव कागज की
समेटे ख्वाहिशें मन भर
हुआ है बालमन उच्छृंखल

खिला हर पात डाली का
बही गंगधार भी कलकल

बड़ी गूंजें जय भोले की
बुझी चिंगारी शोले की
डले झूले भी सावन के
हुआ गौरी का मन चंचल

खिला हर पात डाली का
बही गंगधार भी कलकल

कहीं पायल बुलाती है
मिलन की राह दिखाती है
कहीं चूड़ी के शिकवे हैं
हुई हर आस जो धूमल

खिला हर पात डाली का
बही गंगधार भी कलकल

अजब इस बार का सावन
नहीं कहीं दिख रहा कावड़
मगर उपवास से नर नार
करें इस माह को उर्मिल

खिला हर पात डाली का
बही गंगधार भी कलकल

स्वरचित
रचना निर्मल
दिल्ली

New Report

Close