स्वतंत्रता का महा उत्सव

July 19, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

स्वतंत्रता के महा उत्सव को, मिलकर सभी मनाएँ।
शहीदों के गुनगान को ,मिलकर हम सब गाएं।।

15 अगस्त राष्ट्र पर्व है, सब जन को बताएँ ।
अपना ये प्यारा तिरंगा, हर घर में लहराएं।।

वीरों की अमिट कहानी को,सुने और सुनाएँ।
जिसने हमारे लिये प्राण गंवाए,उनको ना भुलाएँ।।

धर्म जात को छोड़ कर , आज एक हो जाएँ ।
आया है प्यारा त्योहार, मिलकर इसे मनाएँ।।

#UniqueMaya

तुम वीर मेरे

July 19, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

तुम वीर मेरे तुम वीर मेरे
हम साथ तेरे मनमीत मेरे

जिस पल लगे तुम हार गये
समझो उस पल तुम जीते गये

आजा के अब अँखिया तरस गई
आँखों के आँसू सूख गये

तुम हो और रहोगे हमेशा दिल में
आवाम ये कहते रह गये..

#UniqueMaya

भारत माँ

July 19, 2016 in हिन्दी-उर्दू कविता

चूड़ियाँ पहनी जिन हाथों में,
मैं तलवार उठा सकती हूँ।

नहीं देश का एक कोना दूँगी,
बदले में जां दे सकती हूँ।

जिन्होंने मुझे खोटा समझा,
उन्हें गर्व करा सकती हूँ।

पापा ने समझा खोटा सिक्का,
भारत माँ, मैं खरा बन सकती हूँ।

#UniqueMaya

New Report

Close