काव्य प्रतियोगिता के विजेता
- प्रथम पुरस्कार (₹ 1000)- Nitesh Chaurasia (2.2K Likes) – शहीद
- द्वितीय पुरस्कार (₹ 300)- Ritu Soni (1.1K Likes) – वो माटी के लाल
- तृतीय पुरस्कार (₹ 200)- Jyoti Bharti (160 Likes) – “शहीदों” की “शहीदी”
विजेताओं को पुरस्कार राशि उनकी इच्छानुसार उनके बैंक अकाउंट या पेटीएम अकाउंट में भेज दी जाएगी। इसके लिए सभी विजेताओं से अनुरोध है कि वे अपने अकाउंट की जानकारी हमें connect@saavan.in पर भेज दें।
अगर राशि पेटीएम पर मंगवाना चाहते हैं तो अपना पेटीएम नंबर एवं नाम भेजें।
अगर राशि बैंक अकाउंट में मंगवाना चाहते हैं तो अपने बैंक अकाउंट की निम्नलिखित जानकारी भेजें-
- आपका नाम (जो बैंक खाते में लिखा है)
- खाता संख्या
- बैंक का नाम, शाखा का नाम एवं पता
- बैंक ब्रांच का आई एफ इस सी (IFSC)
सभी विजेताओं को सावन की ओर से बहुत बहुत शुभकामनायें।