Faq in Hindi

 For english click here

सावन एक ऐसा आनलाइन प्लेटफ़ार्म है, जहां एक कवि अपनी कविताओं को प्रकाशित कर सकता है, एक कवि की साशियल प्रोफ़ाइल के रूप में इसे जाना जाता है| यहां कवि अपनी कवितायें तो प्रकाशित तो करते ही है, साथ ही अन्य कवियों की कविताओं का लुफ़्त उठाते हुए, उनका आंकलन भी करते है|

अपनी कविताओं को आनलाइन प्रकाशित करने का सबसे सरल और बेहतरीन मौका – सावन (http://saavan.in/register/)| आज ही रजिस्टर करें और अपनी कविताओं को लाखों कवि प्रेमियों तक पहुंचायें| सावन भारतीय काव्य परंपरा को आगे बढाने के लिए कार्यरत है, इसमें अपना सहयोग दें| कृपया इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाये|

आप सावन पर क्या प्रकाशित कर सकते है?

सावन कवितायें प्रकाशित करने का प्लेटफ़ार्म है| यहां आप अपनी स्वरचित कवितायें प्रकाशित कर सकते हैं|

क्या अन्य कवि की कविता प्रकाशित कर सकते है?

हां, लेकिन आपको कविता के कवि का नाम और स्त्रोत बताना होगा|

सावन पर कविता कैसे प्रकाशित करें?

सावन पर कविता पोस्ट करना बेहद आसान है| आप सबसे पहले www.saavan.in/register पर जाकर रजिस्टर करें| रजिस्टर करने के लिये एक ईमेल आईडी की जरूरत होगी| सावन पर रजिस्टर पूरा करने के लिये आपको अपनेई ईमेल खोलकर सावन से आई मेल में दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा|

आप फैसबुक से भी रजिस्टर कर सकते है

आप अपने फैसबुक से भी रजिस्टर कर सकते हैं| इसके लिये भी आपको  www.saavan.in/register पर जाना होगा और वहां आपको फैसबुक का चिह्न दिखेगा| आप बस इस चिह्न पर क्लिक कर दीजिए और मांगे जाने पर फैसबुक के लोगिन पासवर्ड डाल दीजिए| आपका रजिस्टरेशन स्वतः हो जाएगा| इसके बाद आप कभी भी फैसबुक के जरिये ही लोगिन कर सकते है| है न बेहद आसान?

जब आपका रजिस्टरेशन पूरा हो जाए, तो आप मैनू में लिखे ‘Write a Poem‘ पर क्लिक करें और कविता का शीर्षक और कविता लिखकर पर क्लिक कर दें| आपकी कविता अब सावन पर लाइव हो जाएगी|

क्या सावन पर कविता प्रकाशित करने के लिए कोई शुल्क भरना पड़ेगा?

सावन किसी भी रचनाकार को किसी भी तरह की धन राशी देने का वादा नहीं करती, सभी रचनाकार अपनी स्वेच्छा से रचनायें भेजते हैं जिसके लिए उन्हें किसी किस्म का भुगतान नहीं किया जाता साथ ही साथ हम किसी भी रचनाकार से रचना प्रकाशित करने के लिए कोई धन राशी नहीं लेते , यह एक निशुल्क मंच है जिस पर योग्य रचनाकारों की स्वरचित रचनाओं को हम दुनिया भर के पाठक के सामने रखते हैं|

हमारा प्रयास

आधुनिक कवियों को एक मंच उपलब्ध कराना ही हमारा प्रयास है, जहां नवीन प्रतिभाओं को उपयुक्त पहचान और सम्मान दिया जा सके। इसके साथ ही हम आधुनिक साहित्य की बिखरी हुई अनमोल रचनाओ का संकलन करना चाहते है ताकि अगली पीढ़ी इस अनमोल धरोहर का आनंद और लाभ ले सके|

आप सभी से अनुरोध है की हमारे इस प्रयास में अपना योगदान दे!अगर आप को लगता है की आप अच्छा लिखते हैं या आप अपने आस पास किसी भी व्यक्ति को जानते हो जो अच्छा लिखते हैं, उन्हें हमारे साईट के बारे में जरूर बताएं।

अगर आपको सावन पर कोई भी दिक्कत होती है तो आप इस ईमेल आईडी connect@saavan.in पर लिख सकतें है या फिर हमारे फेसबुक पेज पर मैसेज कर सकते है| 

New Report

Close