Site icon Saavan

आवाज़ बहुत देर तक लगाई

आवाज़ बहुत देर तलक थी लगाई पर क़ोई बोला नहीं,
कानों में किसी के भी मैंने शब्द मीठा कोई घोला नहीं,

एक परिंदा भी था पास बैठा उड़कर आया था कहीं से,
न जाने क्या सोंचता रहा पर मुँह उसने भी खोला नहीं,

नज़र जहाँ भी जाती आँखों में समन्दर का साया रहा,
पर कमाल की बात रही के वो एक पल भी डोला नहीं,

पत्थर भी पत्थर ही रहा जब तक उसपर बैठा रहा मैं,
मेरे हटने के बाद भी देखो किसीने उसको तोला नहीं।।

राही अंजाना

Exit mobile version