Site icon Saavan

उसके जाने आने के

 उसके जाने  आने के दरम्यां  छुपी सदियाँ थी
  कुछ था पतझड़ सा  तो कुछ हरी वादियां थी

उसकी ख़ामोशी में दबी दबी सी बैठी थी
उसकी आँखों में कुछ बोलती चिंगारियां थी

 लिपटी है बदन से किसी पैरहन की तरह
 वो तेरी यादों की बस पुरवाइयाँ थी

कोई आहट नहीं मगर कुछ तो जरूर था
 तू न सहीं मगर तेरी परछाइयाँ थी

चाक जिगर के  कोई सिता भी कैसे
अपनी आँखों में कुछ ऐसी रुस्वाइयां थी
                          राजेश’अरमान’

Exit mobile version