Site icon Saavan

कभी बादलों से

कभी बादलों से
कभी बिजलिओं से
बनती है सरगम

कलकल बहते पानी
चलती हवाओं से
बनती है सरगम

इठलाती घूमती
बेटियां होती झंकार
बनती है सरगम

अपनी साँसें भी
जब सुर में हो
बनती है सरगम

कुछ यादें भी
होकर मधुर
बनती है सरगम

किसी साज़ का दर्द
खुद सा लगे तब
बनती है सरगम

राजेश’अरमान’

Exit mobile version