Site icon Saavan

किताब मेरी

कविता-किताब मेरी
—————————-
इतनी खूबसूरत तो नहीं है ।
जो तेरे लिये दिन रात तड़पता हूं ।
तू किताब मेरी,बसी तुझी में जान है
तभी रात भर जग जग के पढ़ता हूं।

जिसने किया बेवफाई तुझसे ,
उसकी जिंदगी संवर नहीं सकती|
जिसने सहा नहीं तेरे राह का ठोकर,
जमाने में उसकी कीमत हो नहीं सकती|

थूक देंगे जमाने के लोग तुझ पर,
अगर तुझे जमाने का ज्ञान नहीं |
चूम लेगे जमाने के लोग तुझको,
अगर तेरे ज्ञान में पाखंड नहीं|

एक सच्चाई! तेरी बयां करता हूं,
तू बिकती है बाजार में,
चंद लोगों ने चंद कमाई के खातिर,
तुझे बदनाम कर रखा है|
कहीं पुण्य प्रताप तो –
कहीं अश्लीलता की भाग ,
कहीं गीता कुरान बना रखा है|

हे किताब तुझे समझने के लिए,
कई रातों की नींद गवाया हूं|
किताब तू महान है-
कई वर्षों के बाद समझ पाया हूं|
✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍
——- ऋषि कुमार “प्रभाकर”——-

Exit mobile version