Site icon Saavan

जिन बाज़ारों में बड़ी रौनक़ है

जिन बाज़ारों में बड़ी रौनक़ है
कल सन्नाटा उनमे छाएगा

बंद होनी हैं दुकाने सब
ऐसा बाज़ार नहीं रह पाएगा

नफ़रत के अंधेरों में जो सौदेबाज़ी होती है
जिन जिन लोगों की भी उसमे हिस्से दारी होती है
अब ये सौदा न हो पाएगा
और न हिस्सा भी मिल पाएगा

न ऊपर से फ़रिश्ते आएंगे
और न दूर से परिंदे आएंगे
अपने अपने हक़ की खातिर
इस धरती से निकल सब आएंगे

धूप छन छन के अब आएगी
सारे परदे जल जाएंगे
छिपा रहा जो सदियों से
अब वह न छिप पायेगा

जिन बाज़ारों में बड़ी रौनक है
कल सन्नाटा उनमे छाएगा ।

Exit mobile version