Site icon Saavan

जीवन से हम क्या लिए

जद्दोजहद में जीवन के अनमोल लम्हेरुठते चले गए,
और मैं बेखबर मोहरों के चाल में उलझी,
पढ़ाव दर पढ़ाव उलझती चली गयी,
जीत -हार से क्या मिले,
चाहे जितनी शीतल बयार चले,
एक झोंका गर रूह को न छुए,
तो जीवन से हम क्या लिए।

दाँव दर दाँव चले,
हार-जीत बीच जीवन से सिर्फ शिकवे-गिले किये,
जीवन के खेल में जब अंतिम पढ़ाव से जा मिले,
सब मोहरे गिरे पड़े,
जीवन से हम क्या लिए।

एकाकी मैं से तब मिले,
जब स्याह अँधेरी रात भयी,
अनन्त विस्तृत जगत में जीवन भी पसर चला
स्वतंत्र मैं शाश्वत अनंत में जा मिला,
निशब्द मैं,स्तब्द जब,
जीवन से हम क्या लिए।

Exit mobile version