Site icon Saavan

ठहराव ठीक नहीं

ठहराव ठीक नहीं
फिर वो जीवन का हो
या पानी का
मुझे दादाजी ने सिखाया था
बूढ़े सागर ने जवां नदियों को
समझाया है

ठहराव ठीक नहीं

फिर वो नया सीखने की ललक का हो
या मंजिल में पहुंचने से पहले
सफर का
मुझे असफलताओं ने सिखाया है
और रुके तालाब ने प्यासे राहगीरों को
ठहराव ठीक नहीं

Exit mobile version