Site icon Saavan

तरक़ीब

तरकीब कोई और ढूंढो ऐसे तो नज़र नहीं आने वाला,
छुप कर बैठा है जो अंदर वो तो बाहर नहीं आने वाला,

गहरा समन्दर है बहुत मन के भीतर हम सबके कोई,
बिना डूबे तो देखो अब कोई तैर कर नहीं आने वाला,

फांसला है मीलों का इस ज़मी से उस आसमाँ के जानिब,
चलो अब तुम्हीं साथ मेरे बीच में कोई नहीं आने वाला,

आँखों ही आँखों में हो जाने दो दिल की बातों को सारी,
ज़ुबाँ पर अल्फ़ाज़ों का मन्ज़र अब कोई नहीं आने वाला।।
राही (अंजाना)

Exit mobile version