Site icon Saavan

थोड़ी दूरियां भी अच्छी

सुपर डेंस फेज में जब
कण होते हैं
तब बिस्फोट के कई कारण होते हैं
बिग बैंग भी तभी होता है
और अणु, परमाणु ,न्यूट्रॉन ,इलेक्ट्रान
और प्रोटोन सभी छितरा जाते हैं

अणुओं का स्वतंत्र अस्तित्व है
क्यों कि उनके बीच अधिक लगाव है
और थोडाअलगाव है
आकर्षण और
थोड़ा प्रतिकर्षण है
उनमे आपस में संतलुन है

जैसे दो कण आकर्षण के कारण
अधिकतम निकट आते हैं
तभी उनके बीच प्रतिकर्षण होने लगता है
अन्यथा
वें घर्षण के कारण
एक दूसरे को जला दें
एक दूसरे का अस्तित्व मिटा दें

यही प्राकृतिक नियम लागू होता है
मानवीय रिश्तों पर
अधिक घनिष्ठता
अधिक नज़दीकियां
और
फिर बढ़ने लगती हैं दूरियां

शायद इसलिए
रिश्तों में
संबंधों में
थोड़ी दूरियां भी अच्छी

चूँकि
आकर्षण बल
दूरी के इंवेर्सेली पर्पोशनल होता है
यदि दूरी शून्य हुई
तो खतरा बढ़ जाता है
और बिग बैंग बिस्फोट होता है
और छिटक कर दूर चली जाती हैं
भावनाएं
संवेदनाएं

समय बीतता रहता है
भावनाएं अलग अलग दिशाओं में यात्रा करती रहती हैं
दूरियां बढ़ती रहती
गैलक्सी ,स्टार,ग्रह और उपग्रह तो कम बनते हैं
डार्क एनर्जी का निर्माण ज़्यादा होता है
अनंत काल तक एक्सपेंशन होता है
मिलन नहीं ।

तेज

Exit mobile version