Site icon Saavan

मंजुषा से नैतिकता की शिक्षा

मंजुषा से नैतिकता की शिक्षा
** ** ** ** ** ** **
सिर्फ जननी-जनक कहलाने के नहीं अधिकारी हम
विवेकशील, कर्तव्यपरायण कहाते मनुजधारी हम
है मनुज पशु नहीं, क्यूँ दिखाये अब लाचारी हम
बच्चों को नैतिकता सिखाने की ले जिम्मेदारी हम।।
बेघर आवारा कुत्तों की तरह ताकते फिरते इधर-उधर
हैवानियत की निशानी छोङ आते किसी की देह पर
कभी आखों से बेधते, छेङते आते-जाते छेककर
हर सीमा को लाघते, बहसीपन दिखाते आवरू बेधकर।।
अफसोस जताकर निकल जाने की बेर अब है नहीं
बच्चों की हरकतों पर रखते है पैनी नजरें क्यूँ नहीं
मंजुषा से ही मिले नैतिकता, जीवन मूल्यों की शिक्षा किसी के भी घर की अस्मत की नहीं तो खैर होगी नहीं।
हर घर में खुशियों की नितदिन दीवाली मनती रहे
बेखौफ़ बेटियां भी, हर डगर चलती-फिरती रहें
ना डर हो मन में ना खौफ का किसी पे साया रहे
खुशी से चहकती, उसपे आत्मविश्वास की छाया रहे ।।

Exit mobile version