Site icon Saavan

रिश्ते

रिश्ते ना गहरा सागर हैं
ना जल माटी की गागर हैं
वे तो बस बहता दरिया हैं
जीवन जीने का ज़रिया हैं

कुछ रिश्ते तुम्हारी क़िस्मत हैं,
कुछ रिश्ते तुम्हारी हसरत हैं,
पर हर रिश्ता रूख़ मोड़ता है,
कहीं, कभी, दम तोड़ता है।

कुछ रिश्तों ने तुम्हें राह दिया,
कुछ रिश्तों ने बस आह दिया,
कुछ रात से थे, पर सहर लगे,
कुछ अमृत थे, पर ज़हर लगे।

हर रिश्ते ने, भिगोया है,
कुछ सींचा है, कुछ बोया है,
न जाने कितने रिश्तों में,
भीगे, डूबे, हो किश्तों में।

पर जीवन के, अंतिम क्षण पर,
चंद बूँदों से, भीगे तन पर,
रिश्तों का रस छन जाएगा,
जब एक सूखा तन जाएगा।

Exit mobile version