Site icon Saavan

विश्व मलेरिया दिवस (25 अप्रैल)

आज 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाते हैं,
इसी मलेरिया के कारण हजारों लोग अपनी जान गंवाते हैं,
इलाज से बेहतर होता स्वयं का बचाव करना,
कोशिश करें फुल कपड़े पहनने की, घर में पानी का ना जमाव करना,
घर में रखे साफ सफाई यही सुझाव हम बताते हैं।
आज 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाते हैं।
जब आसपास कूड़ा करकट ना होगा,
घर और वातावरण दोनों स्वच्छ होगा,
जब एनाफिलीज ना पनपेगा कोई भी ना संक्रमित होगा,
अपना कर थोड़े से नियम आओ सब को स्वस्थ बनाते हैं।
आज 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाते हैं।
मच्छरों के आतंक से बचने को आओ बर्ते हम सावधानी,
इसके लिए पीते रहे हम स्वच्छ पर्याप्त पानी,
और सोते समय अवश्य प्रयोग करें मच्छरदानी,
स्वयं का भी ख्याल रखें आओ यही नियम अपनाते हैं।
आज 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाते हैं।।

Exit mobile version