Site icon Saavan

वीर भगत सिंह

वीर शहीद भगत सिंह

भगत सिंह सुखदेव राजगुरु थे वीर बहादुर
आजादी के तराने के लिए झूल गये फांसी पर
भारत मां का नारा लगा कर चूम गये माटी को
हमें अभिमान है वीर जवान तुम्हारे कुर्बानी पर
हंसते हंसते देश पर न्योझावर जान अपना कर दिया
हे वीर शहीद मैं तुमको भूल नहीं पायेंगे

शेर सिंह सा दहाड़ था भगत सिंह के आवाज में
भारत मां के लिए सदा कुर्बान था वीर सरदार
हंसते हंसते जिसने चूम लिया फांसी को
आजादी का सपना बांट दिया जन्म भूमि माटी में
अपने दिल की आवाज को ना दबने दिया खुनी घाटी में
हे वीर शहीद मैं तुमको भूल नहीं पायेंगे

हे वीर शहीद वन्दन करता हूं तुम्हारे चरणों को
शीश झुका कर अभिनन्दन करता हूं देश की माटी को
इंकलाब की चिंगारी जलाकर मसाल गजब जलाया था
हे वीर शहीद पुकार रही है वतन की मिट्टी तुमको
आजा गले लगा लो आजादी के तराने को
हे वीर शहीद मैं तुमको भूल नहीं पायेंगे

महेश गुप्ता जौनपुरी

Exit mobile version